बीकानेर में आज केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने खतूरिया कॉलोनी में नवनिर्मित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के उद्घाटन किया। मंत्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि प्रत्येक नागरिक को उत्कृष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले, इसके मध्यनजर देशभर में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी इसी श्रृंखला की एक कड़ी है। खतूरिया कॉलोनी में यह केंद्र खुलने से स्थानीय लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर की चिकित्सा सुविधा मिलेंगी। इस दौरान विधायक जेठानंद व्यास,महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित,कलक्टर नम्रता वृष्णि सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
