संत सानिध्य में निकली पश्चिम राजस्थान में जन जागरण के लिए ‘पर्यावरण बचाओ न्याय यात्रा’

बिश्नोई धर्मशाला से धर्म ध्वजा दिखाकर पर्यावरण प्रेमियों ने किया रवाना
बीकानेर। ग्रीन एनर्जी के नाम पर सोलर प्लांट लगाकर जिस प्रकार से खेतों में खड़े पेड़ों को काटकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम राज्य सरकार से और जनप्रतिनिधियों से इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग करते हैं। साथ ही इसके लिए कठोर कानून बनाने का आग्रह करते हैं। इसके लिए पर्यावरण संघर्ष समिति नोखा दैया, श्रीकोलायत अपनी मांगो पर ध्यानाकर्षण के लिए पिछले ८५ दिनों से रोही में धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन अब इस आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए जन जागरण यात्रा की शुरुआत की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा हमारी मांगे ना मानी गई तो हम आगामी माह के दस नवम्बर को रासीसर के पास नेशनल हाइवे ८९ पर अनिश्चितकालीन महापड़ाव डालेंगे। शुक्रवार को बिश्नोई धर्मशाला में संत सानिध्य में शुरु की गई पश्चिम राजस्थान में जन जागरण के लिए ‘पर्यावरण बचाओ न्याय यात्रा’ रथ को धर्मध्वजा दिखाकर रवाना करने से पूर्व अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष बिश्नोई ने यह बात कही। वहीं जिला अध्यक्ष रिछपाल फौजी ने कहा कि हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि सोलर नीति में ३० प्रतिशत भू- भाग ग्रीन जोन होना चाहिए।जिसमें मौजूदा पेड़ों से ही पूर्ति संभव है। मुकाम से पधारे स्वामी भागीरथ दास शास्त्री ने पर्यावरण बचाओ न्याय यात्रा रथ रवानगी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से हम जनता में जागरुकता लाकर वन्य जीवों और पेड़ों को बचाना चाहते हैं। इसके चलते यह रथ यात्रा गंगानगर, हनुमानगढ़, अनोपगढ़, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, सांचौर, जोधपुर से नागौर होते हुए पुन: बीकानेर पहुंचेगी। तत्पश्चात १० नवम्बर को रासीसर में एनएच ८९ पर महापड़ाव डाला जाएगा। जिसमें सर्व समाज के ५० हजार से ज्यादा लोग इस आंदोलन में सहभागी बन सरकार को जगाने का काम करेंगे।
इस मौेके पर बिश्नोई धर्मशाला के प्रांगण में बड़ी संख्या में मौजूद पर्यावरण प्रेमी रामगोपाल माल, महीराम दिलोईया, रामकिशन गोदारा, राजेन्द्र ज्याणी, पूर्व सरपंच सांईसर भंवरलाल नैण, हेतराम गोदारा, मस्तानाराम पूनिया, श्यामसुंदर खीचड़, प्रमोद खीचड़, शंकरलाल देहडू, सलुण्डिया, छात्र नेता संदीप कुमार, रिछपाल धायल, सुनील, दशरथ, राहुल, रामदेव, राकेश, गजेश पूनिया, रामदयाल, अर्जुन मान्याण सहित बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं ने धर्म ध्वजा फहराते हुए पेड़ों तथा वन्य जीवों को बचाने का आह्वान करते पर्यावरण बचाओ न्याय यात्रा रथ को रवानगी देते वक्त ‘पेड़ बचाओ-पर्यावरण बचाओ’ ‘राजस्थान में ट्री एक्ट कानून लागू करो- लागू करो’ के नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *