राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शुक्रवार को पथ संचलन निकाला गया। स्वयं सेवकों ने अनुशासन की मिसाल पेश की। घोष के साथ कदम से कदम मिलाते हुए और अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए स्वयं सेवकों ने पथ संचलन निकाला। युवा, प्रौढ़ और बुजुर्ग स्वयं सेवक भी कदमताल करते नजर आए।लोग सड़कों और घरों की छतों पर स्वयं सेवकों को देखने के लिए मौजूद रहे। संघ की गणवेश में स्वयं सेवक घोष के साथ कदम से कदम मिलाते हुए साथ चले। शहर के विभिन्न हिस्सों में अनुशासन की मिसाल पेश करते नजर आए। पथ संचलन जिन-जिन इलाकों से निकला वहां पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
