डीडवाना से खबर
किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर चलते ट्रक में लगी आग,
आजवा सिंघाना गांव के बीच ट्रक में लगी भीषण आग,
ट्रक में भरा हुआ ऑयल जलकर राख,ट्रक चालक ने आग लगते ही कूदकर बचाई अपनी जान,
ट्रक चालक ऑयल भरकर हैदराबाद से जा रहा था लुधियाना,
ट्रक में भरे ऑयल के 145 ड्रम की बाजार कीमत लगभग 25 लाख,
सूचना के बाद डीडवाना थाना पुलिस पंहुची मौके पर।
डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के नजदीकी हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाईवे के आजवा सिंघाना के बीच में एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई।आग अल सुबह लगी और आग धीरे-धीरे अपना विकराल रूप लेने लगी।आग की वजह से पूरा ट्रेलर जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार एक ट्रेलर तेल से भरा हुआ। हैदराबाद से लुधियाना की तरफ हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाईवे मार्ग से जा रहा था। जिसमें 145 ड्रम ऑयल से भरे हुए। 25 लाख कीमत के तेल से भरे हुए थे।आग लगने की वजह से ट्रेलर के ड्राइवर ने ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई।और वही सभी तेल से भरे हुए ड्रम जलकर राख हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सारे घटनाक्रम की जानकारी ली।वहीं हादसे की सूचना पर डीडवाना नगर परिषद की दो दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। जिसमें फायरमैन फताराम पायलट अमित सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। और पूरी तीन ने आग बूझाकर दमकल की मदद से काबू पाया।और किसी तरह की बड़ी जनहानि मेगा हाईवे पर नहीं होने दी।गनीमत यह रही की आग लगते ही ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।और जलते हुए ट्रक को दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग बूझाकर आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *