बीकानेर! अमरसिंहपुरा स्थित वैष्णों देवी मन्दिर में शारदीय नवरात्रा का भव्य आयोजन किया गया, तथा सुबह नवदुर्गा माँ के स्वरूप में कन्याओं के चरण धोकर तिलक लगाकर पूजन कर चुनरी औढाकर श्रीफल भेंट कर व प्रसाद का भोग लगा कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।शनिवार को सुबह नवमीं होने के कारण कन्याओं का पूजन किया गया क्योंकि दोपहर बाद दशहरा होने से। उक्त मंदिर में अपने स्थापना के 37 वर्षों से लगातार नवरात्रा का आयोजन किया जाता रहा और इसमें मंदिर से जुडे लोग व मौहल्ले के ही नहीं पुरे बीकानेर के बच्चे, महिलाएं, पुरुषो ने बढ चढकर हिस्सेदारी निभाई तथा मंदिर में भी पुरे नौ दिन माता का विशेष श्रृंगार व भोग, प्रसाद का कार्यक्रम चलता है।नवरात्रा के उपलक्ष में मंदिर ट्रस्ट के संचालक राजवी श्याम सिंह राजवी,पूर्व बार अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित, अजय सिंह भाटी, सरदार नन्दू मामा, नत्थु कच्छावा, त्रिभुवन सिंह, भागीरथ सिंह, जसवन्त सिंह, प्रशान्त तंवर, नवनीत सिंह भदौरिया, व नीलम और नीला आदि ने बढ़-चढकर हिस्सा लेकर अपनी सहभागिता निभाई।
