बीकानेर। क्षत्रिय समाज के प्रतिभाशाली लोगों को महाराव शेखाजी संस्थान द्वारा आगामी विजयादशमी को महाराव शेखाजी,महाराजा गंगासिंहजी एवं राव बणीरजी की जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इस सत्र में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी, यूपीएससी, आरपीएससी एवं समकक्ष परीक्षाओं में चयनित होने वाले युवा, अंतर्राष्ट्रीय एवम राष्ट्र स्तरीय खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी, सामाजिक, साहित्यिक एवम सांस्कृतिक क्षेत्रों में राष्ट्र स्तर पर अलंकृत होने वाले प्रतिभावान लोग एवं समाज को अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय गौरव दिलाने वाले लोगों को सम्मानित किया।संस्थान के अध्यक्ष सेवानिवृत आरएएस भवानी सिंह शेखावत,सचिव महेंद्र सिंह शेखावत सहित आएं अतिथियों ने विचार रखते हुए कहा कि महान विभूतियों के जयंती समारोह और स्मरण से उनके त्याग व बलिदान और संघर्ष से प्रेरणा मिलती है। अतिथियों ने
वर्तमान में समाज में व्याप्त नकारात्मक रवैये को छोड़कर अपनी परम्पराओं व संस्कारों पर जोर दिया। साथ ही कहा कि हमारे महापुरूषों ने 36 कौम को साथ लेकर अद्भुत कार्य किए हैं। हमें उनके नक्शे- कदम पर चलकर समाज और देश को आगे ले जाना है। हमें अपने पूर्वजों के मार्गदर्शन पर चलने की जरूरत है। उनके जीवन मूल्य और कार्य हमारी प्रेरणा के स्त्रोत है।
