सिरोही राजस्थान
राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम की आबूरोड़ में दबिश
घी में मिलावट की आशंका भरे सेम्पल, 1177 किलो घी व 700 किलो क्रीम को सीज किया
राज्य स्तरीय खाद्य सुरक्षा टीम ने आबूरोड में आज दबिश देकर ओरिया विनोद मार्केटिंग, श्याम ट्रेडर्स कम्पनी एवं पूर्णिमा डेयरी में मिलावटी घी की आशंका पर कार्रवाई करते हुए सेम्पल भरके घी को सीज किया है……।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय खाद्य सुरक्षा टीम ने आबूरोड में ओरिया विनोद मार्केटिंग पर मिलावटी घी की आशंका पर खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्रवाई करके घी के सेम्पल भरके 110 किलो घी सीज कर दिया है….।
खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ जारी अभियान ‘शुद्ध आहार एवं मिलावट पर वार‘ के तहत जिले आबूरोड शहर में खाद्य पदार्थों की दुकानों का निरीक्षण कर नमूना भरने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है…आबूरोड शहर में मिलावटी घी का अंदेशा होने पर कार्रवाई की गई। आबूरोड बाजार के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है…राज्यस्तरीय खाद्य सुरक्षा टीम ने आबूरोड के ओरिया विनोद मार्केटिंग से ओरिया ब्राड घी व संवारा ब्राड घी के सैम्पल लिये एवं श्याम ट्रेडर्स कम्पनी से गोपीश्री ब्राड घी व ओमकृष्णा ब्राड घी का सेम्पल लेकर 627 किलो घी सीज किया गया है… वही आबूरोड़ के पूर्णिमा डेयरी से घी का सैम्पल लेकर 450 किलो घी सीज कर दिया है.. साथ ही पूर्णिमा डेरी से 700 किलोक्रीम को भी सीज किया गया है…।
आबूरोड शहर में मिलावटी घी का अंदेशा होने पर सैम्पल लिए गए साथ ही ओरिया विनोद मार्केटिंग से 110 किलों घी, श्याम ट्रेडर्स कम्पनी से 627 किलों घी एवं पूर्णिमा डेयरी से 450 किलो घी, 700 किलों क्रीम को सीज किया गया।
सिरोही सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि विक्रेताओं को साफ सफाई रखने और शुद्ध खाद्य पदार्थों का विक्रय करने और खाद्य पदार्थों को ढंक कर रखने के निर्देश दिए। नमूने जांच लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाए जाएंगे। जो खाद्य पदार्थों का सैम्पल लिये है इसमें मिलावटी होने के संदेह पर एफ.एस.एस. एक्ट के अंतर्गत जाँच के नमूने लिए गये। जाँच के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *