नीमकाथाना
अनियंत्रित होकर ट्रक मकानों में जा घुसा।
छावनी रोड़ पर कोर्ट के पास की हैं घटना। देर रात अनियंत्रित होकर ट्रक दो मकानों सहित मंदिर से टकराया। सूचना पर पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में। हादसे में मकानों का हुआ नुकसान, बड़ा हादसा टला। मकान मालिक संजय ने ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की।
नीमकाथाना जिले में ओवरलोड वाहनों से आमजन परेशान हैं। छावनी रोड़ पर कोर्ट के पास देर रात करीब डेढ़ बजे एक अनियंत्रित होकर ट्रक मकानों में घुस गया। गनीमत रही हैं कि हादसे के समय लोग घरों में सो रहे थे। ट्रक दो मकानों सहित मंदिर से टकरा गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पहुंची। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक नीमकाथाना से कोटपुतली की तरफ जा रहे ट्रक छावनी रोड़ पर कोर्ट के पास घुमाव होने से अनियंत्रित हो गया। जिससे साइड में बने मकानों को तोड़ते हुए मंदिर की दीवार से टकरा गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई भी बाहर नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। टक्कर की आवाज सुनकर घरों से लोग बाहर निकलकर देखा तो हादसे का पता चला। सूचना पर पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। मकान मालिक संजय ने बताया कि हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे का हैं। अगर ये हादसा दिन में होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। उन्होंने प्रशासन से ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई।
