बीकानेर में आज बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी पर अंकुश लगाने और प्रभावी कार्रवाई के लिए सदर थाना सभागार में एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में आईजी ओम प्रकास के साथ बड़ी संख्या में रेंज के पुलिस अधिकारी व जवान,बाल कल्याण अधिकारी के साथ न्ययालय के अधिकारी भी मौजूद रहे। आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि इस कार्यशाला के आधार पर हम मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी को लेकर आगामी कार्य योजना तैयार करेंगे और किस प्रकार से बंधुआ मजदूरी रोकी जाए और मानव तस्करी पर अंकुश लगाया जाए। इसके समग्र पहलुओं पर आज चर्चा की जाएगी इस कार्यशाला के आधार पर हम भविष्य में होने वाली ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोक सकेंगे।
