माउंट आबू सिरोही
अवैध हथियार मामले में पुलिस को मिली सफलता
चार पिस्तौल तीन मैगजीन 12 जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में सुरेश चौधरी ने की कार्यवाही
मध्य प्रदेश से लाई गई थी यह चारों पिस्टल
अवैध हथियार के मामले में माउंट आबू के रहने वाले राहुल एवं दीपेश बेरवा को किया गिरफ्तार
पुलिस ने देलवाड़ा के बापू बस्ती मे स्थित किराए के मकान पर दी थी दबिश
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
दबिश देने वाली टीम में हेड कांस्टेबल राजाराम प्रजापत कांस्टेबल दलाराम बाबू सिंह राणावत चंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मोहनलाल,ओमाराम थे मौजूद
सिरोही जिले का पर्वतीय पर्यटन शहर माउंट आबू अब अपराध जगत में कहीं ना कहीं आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि अपराध के मामले अब धीरे-धीरे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं बात करें आज के मामले की तो माउंट आबू पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें अवैध हथियार बरामद किए हैं जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने देर शाम को माउंट आबू स्थित देलवाड़ा के बापू बस्ती में एक किराए के मकान में दबिश जिसमें चार पिस्तौल 12 जिंदा कारतूस एवं तीन मैगजीन के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के मुताबिक माउंट आबू के राहुल एवं दीपेश बेरवा से यह अवैध हथियार बरामद हुए हैं और प्रथम दृश्य यह हथियार मध्य प्रदेश से ले गए थे अब माउंट आबू पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी हुई नजर आ रही है कि इन हथियारों के माध्यम से आरोपी किन वारदातों को अंजाम देने की कोशिश में थ
