श्रीडूंगरगढ़ के गांव जाखासर नया की रोही में करंट लगने से पूर्व सरपंच गुलाबसिंह की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वह अपने खेत में बूस्टर चला रहे थे। अचानक करंट की चपेट में आने के बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
