राजसमंद में गुंडाराज का तांडव, पुलिस की बेबसी का वीडियो हुआ वायरल
राजसमंद के आमेट थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. इस वीडियो में कुछ युवक एक अन्य युवक पर बेरहमी से हमला करते नजर आ रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना एक मेले के दौरान हुई और पुलिस जवान मौके पर मौजूद होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर पाए.
यह घटना अमित स्थित पशु मेले की है जहां कुछ दिन पहले की है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक युवक को घेरकर उस पर लाठियों से हमला कर रहे हैं. पीड़ित युवक जमीन पर गिरकर तड़प रहा है, लेकिन हमलावरों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा. इस दौरान एक पुलिस जवान भी मौके पर मौजूद है, लेकिन वह सिर्फ तमाशबीन बनकर खड़ा रह जाता है. हमलावरों के डर से वह खुद ही वहां से हट जाता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. लोग इस घटना पर हैरान हैं और पुलिस की इस बेबसी पर सवाल उठा रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
