सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्थापित भारत विद्यालय एवं भारतीयों द्वारा संचालित
वेद मंदिर के दर्शन किए जहां पर भारतीय डेलीगेट्स को सम्मानित किया गया डॉक्टर सुषमा बिस्सा ने स्पीच भी दिया वहां सुषमा बिस्सा का सम्मान किया गया और भारतीयों द्वारा 1943 में स्थापित मंदिर में भव्य प्रोग्राम का आयोजन किया गया शरद पूर्णिमा के दिनआयोजन किया जाता है और इसमें भारतीय टीम को खासतौर से इनवाइट किया गया बैंकोक मे रहने वाले भारतीयों द्वारा सुषमा बिस्सा से भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन राम जी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को आग्रह किया गया कि द्वितीय विश्व युद्ध के समय जिन भारतीयों ने बैंकॉक से बर्मा तक मजदूरों ने रेल लाइन स्थापित करने में अपनी जान गंमाई उनका स्टोन थाई सरकार से बात कर वहां पर लगाया जाए जिस तरह से ब्रिटिशर्स ने बैंकॉक में लगाया इस युद्ध में लगभग 200000 भारतीय तमिलनाडु वह अन्य प्रदेशों के मजदूरों ने अपनी जान गंमाई थी
