ईपीएस 95 पेंशनभोगियों की न्यूनतम पेंशन नौ हजार करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान ईपीएस पेंशनर्स समन्वय समिति के बैनर तले सेवानिवृत कर्मचारियों प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि ईपीएस सेवानिवृत कर्मचारियों की मासिक पेंशन एक हजार रूपये है। जो इस मंहगाई को देखते हुए बहुत कम हैै। इसको लेकर प्रधानमंंत्री द्वारा पूर्व में कई बार बढ़ोत्तरी की पैरवी की जा चुकी है। उसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने न्यूनतम पेंशन नौ हजार करने,मेडिकल सुविधाओं का लाभ देने की भी मांग उठाई है। प्रदर्शन करने वालों में अब्दुल रहमान,प्रसन्न कुमार सहित अनेक सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद रहे।
