चुरू जिले के सरदारशहर से पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
आपरेशन शिकंजा के तहत डकैती की योजना बनाते पांच आरोपी गिरफतार,
पुलिस की बड़ी कार्यवाही एक अवैध पिस्टल के साथ पांच जनों को किया गिरफतार ,
आरोपी बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम,
सरदारशहर के बड़े व्यापारी को लूटने की घटना को देने वाले थे अंजाम,मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी फारूक मिठिया सहित 5 को किया गिरफ्तार,
सरदारशहर जिला पुलिस ने आपरेशन शिकंजा के तहत सोमवार को डकैती की योजना बनाते हुए दो हिस्ट्री शीटर समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है डीवाईएसपी ने बताया कि एसपी जय यादव व पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान आपरेशन शिकंजा के तहत सोमवार को पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल एवं डीवाईएसपी अनिल माहेश्वरी के सुपरविजन में सरदारशहर में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है ‌सोमवार को पुलिस ने रिको एरिया सरदारशहर में थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में गैंग बनाकर डकैती की योजना बनाते हुए फारूक उर्फ मीठीया पुत्र भवरु शाह काजी निवासी जसरासर तथा हनुमान नाथ उर्फ गोपी नाथ पुत्र रामचन्द्र नाथ निवासी सुजानगढ़,धर्मेंद्र पुत्र भागीरथ मल जाट निवासी जलालसर , विकास पुत्र नोपाराम जाट वार्ड नंबर 25 सरदारशहर , महेश पुत्र किशन सिंह जाट जालेउ फतेहपुर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अवैध देशी पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन व दो अवैध जिंदा कारतूस बरामद किया है तथा एक सेंट्रो वाहन जब्त किया है।पुलिस के अनुसार गैग के खिलाफ अलग अलग थानों में चोरी डकैती हत्या का का प्रयास आदि विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार मुलजिमों से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *