ढोल नगाड़ों के साथ वरिष्ठ चिकित्सकों ने किया मेडिसिन विंग का अवलोकन
डॉक्टर्स ने घोष दल का किया सम्मान*
सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के वर्ष 1964 के एमबीबीएस के छठे बैच में प्रवेश लेने वाले चिकित्सकों ने पुरानी यादें ताजा करने के लिए आयोजित बैच मीट के तहत बीकानेर आए । वरिष्ठ चिकित्सकों ने सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट का भ्रमण किया । पधारे डॉक्टर्स को आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों द्वारा बैंड बाजे के साथ मेडिसिन विंग में प्रवेश करवाया गया और मेडिकल के क्षेत्र में इतिहास रचने को आमादा बिल्डिंग का अवलोकन करवाया गया । बैच मीट दल की अगुवाई करते हुए डॉ एम साबिर एवं डॉ धनपत कोचर ने बताया कि पधारे डॉक्टर्स ने निर्माणाधीन मेडिसिन विंग देखकर हर किसी ने अपने दाँतों तले अंगुली दबा ली ओर डॉक्टर्स ने ट्रस्ट के इस पुनीत कार्य एवं हो रहे विश्वस्तरीय निर्माण की सराहना की । साथ ही सबने बीकानेर के स्पेशल व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया । कार्यक्रम उपरांत श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सभी डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी एवं वरिष्ठ डॉक्टर्स ने ढोल नगाड़ों से स्वागत करने पर आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के घोष दल का सम्मान किया । विनोद जोशी ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर में शिक्षा के साथ साथ संस्कारों पर भी ध्यान दिया जाता है और घोष दल के रूप में यह स्कूल अपना विशेष स्थान रखती है । इस अवसर पर डॉ संजय कोचर, श्यामसुंदर सोनी, अनंतवीर जैन, राजकुमार पचीसिया, अशोक गहलोत, ओमप्रकाश मोदी, विनोद जोशी, भंवरलाल चांडक, शैलेंद्र यादव, शुभम लड्ढा, पवन पचीसिया आदि उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *