नगर निगम में हुआ आरजेएस टॉपर राधिका का सम्मान
हाल ही में जारी हुए राजस्थान ज्यूडिशियल सेवा परीक्षा RJS के परिणाम में टॉपर रही राधिका बंसल दरअसल बीकानेर नगर निगम में कनिष्ठ विधि अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। कल परिणाम आते ही महापौर सुशीला कंवर ने राधिका के सम्मान और स्वागत की घोषणा की थी। आज नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महापौर सुशीला कंवर, आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल अहूजा, कलराज मीणा द्वारा राधिका बंसल तथा उनके पिता का साफ और शॉल पहनाकर सम्मान किया गया।
राधिका ने कहा कि मेरी सफलता में बीकानेर नगर निगम का बड़ा हाथ है। तैयारी के दौरान निगम अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला और पढ़ाई के लिए उचित समय दिया गया। मैं जीवनभर निगम की कृतज्ञ रहूंगी।
महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बीकानेर नगर निगम की चर्चा राधिका बंसल के कारण है। राधिका ने अपने परिवारजनों के साथ बीकानेर नगर निगम का नाम भी रोशन किया है। राधिका ने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। मैं मां करणी से प्रार्थना करतीं हूं कि आप पीड़ितों के लिए न्याय के तराजू पर उचित फैसले करेंगे।
इस दौरान नगर निगम के सभी अधिकारी, पार्षदगण तथा कर्मचारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *