राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर* में आज धनतेरस के पावन पर्व पर भगवान धन्तवरी के अभिषेक का आयोजन हुआ l बीकानेर में एक मात्र मंदिर धन्वन्तरि जी का है जो प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में स्थित हैं l
संस्था के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया की धनतेरस के दिन विशेष शुभ मुहूर्त के अनुसार पूजा अर्चना व अभिषेक किया गया तथा इस अवसर पर प्रसाद के रूप में केले व सिंघाड़ो का वितरण किया गया l
साथ ही केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ वत्सला गुप्ता ने बताया की पिछले 50 वर्षों से ये धन्वंतरि अभिषेक की परिपाटी चली आ रही है जो केन्द्र में पर्व के रूप में मनाया जाता है l धन्वन्तरि देव की पूजा करने से निरोगी काया, घर में सुख समृद्धि तथा कार्यो में सफलता मिलती है l धन्वंतरि भगवान को आयुर्वेद का जनक और आरोग्यता का आशीर्वाद प्राप्त होता है l
धन्वंतरि देव की पूजा करने के लिए ‘ॐ धन्वंतराये नमः’ मंत्र का जाप किया जाता है l
जनमानस की स्वास्थ्य की मंगलकामना करते हुए संकल्पों के साथ कार्यकारणी सदस्य श्री हनुमान चाण्डक , भँवर लाल गहलोत , सम्पत पारीक एवं ब्रह्मानंद गहलोत ने अभिषेक करने में भागीदारी दी l
शर्मा ने बताया की सेंकड़ों लोग आज सुबह से मंदिर मे दर्शन करने के लिए तत्पर रहे एवं भगवान धन्वन्तरि के चरणों में श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रार्थना कर आशीर्वाद प्राप्त कर अभिषेक के लिए उपस्थित हुए l
