राजसमंद
भीम से इस वक्त की बड़ी खबर,
कस्बे में दो वाहनों को किया गया आग के हवाले,
भीम शिक्षा विभाग के CBO के घर के घर खड़ी कार में पेट्रोल डालकर लगाई आग,
दूसरी वारदात बरार के खेदरा दपटा इलाके में रंजिश के चलते माचिस जलाकर गाड़ी को फूँक दिया,
आल्टो कार मे आग की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी हुई कैद,
सूचना पर दोनों ही घटनास्थल पर पहुंची भीम पुलिस
भीम थानाधिकारी सुनील शर्मा ने दी जानकारी,
