न्याय न केवल दिखना चाहिए बल्कि उसका आभास होना चाहिए। इसी ध्येय के साथ मैं काम करूंगी। ये बात कहनी है कि आरजेएस में चयनित देवयानी शर्मा का। शर्मा ने विशेष बातचीत में कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई को लेकर देखा देखी नहीं करनी चाहिए। जिस विषय में वे रूचि रखते है,उसका ऐम बनाकर ही आगे बढऩा चाहिए। सफलता निश्चित उनके हाथ लगेगी। मेरिट में देवयानी शर्मा ने 26 वां स्थान प्राप्त किया है। स्टेशन रोड निवासी देवयानी के पिता लैथ मशीन का काम करते हैं और मां सामान्य गृहिणी है। दसवीं-बारहवीं में अच्छे अंक हासिल करने के बाद भी देवयानी ने कॉमर्स विषय लिया और ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी की। देवयानी का कहना है कि उसी समय तय कर लिया था कि मुझे कोर्ट में प्रेक्टिस नहीं करनी,बल्कि ज्यूडिशियल सर्विस में जाना है। देवयानी ने अपनी सफलता के लिए गुरुजनों और मेंटोर को श्रेय दिया है। देवयानी का आज जांगिड़ समाज की ओर से सम्मान किया गया। अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ की अगुवाई में समाज के गणमान्यों ने साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर इस चयन पर खुशी का इजहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *