बीकानेर
आरजेएस बनने पर वाल्मीकि समाज के श्री राजकमल जी लोटिया का गोगा गेट वाल्मीकि वस्ती द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया
आज दिनांक 3 11 2024 को गोगा गेट वाल्मीकि बस्ती के ओमप्रकाश जी पंडित के नेतृत्व में आरजेएस बनने पर श्री राजकमल जी लोटिया का स्वागत अभिनंदन समारोह रखा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदलाल जी जावा पार्षद द्वारा की गई व आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरजेएस राजकमल जी लोटिया को साफा, मोमेंटो, पुष्प हार, गुलदस्ता, बैठकर अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के युवा महिलाएं सम्मिलित हुए इस मौके पर वाल्मीकि समाज के युवाओं द्वारा भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर जी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम का संचालक सुनील जी जावा द्वारा किया गया
इस मौके पर वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ सामाजिक गणमान्य लोक उपस्थित हुए सुखदेव जी धवल, रायसिंहनगर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजपाल जी लोटिया, शिव लाल जी तेजी,रतन लाल जी घारू,भरत जी चांगरा, मोतीलाल जी तेजी, ओमप्रकाश जी लोहिया,इशर जी जावा,थानमल जी पंडित, गजराज जी चांवरिया, राहुल जी जादू संगत,मुरली जी चांवरिया, मानक जी गुजराती, सुरेश जी वाल्मीकि, मोहन जावा, राजू जी जावा ,राजेश जी वाल्मीकि,योगेश जी लोहिया,अजय जी सपटा, भागीरथ जी पंडित, भगवान दास जी पंडित ,रोहित लालगढ़ ,शनि घारू ,,कमल जी बारासा ,आदि काफी संख्या में वरिष्ठ लोग उपस्थित हुए