खारवाली स्टेंड रोडवेज बस खड़ी पीछे से कार ने मारी टक्कर आगे प्राईवेट बस खड़ी रोडवेज बस पीछे से जाकर भिंड़ी बड़ा हादसा नहीं हुआ
कोहरे के कारण रविवार सुबह सड़क हादसे हो गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कईयों चोटें आई है। जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के खारवाली के पास दो बसों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन-चार लोगों को मामूली चोटें आई। जानकारी के अनुसार एक निजी बस सड़क पर खड़ी थी। धूध होने के कारण पीछे से आ रही रोडवेज बस चालक को आगे खड़ी बस नजर नहीं आई, ऐसे में बस पीछे से भिड़ गई। जिससे रोड़वेज बस के शीशे फूट गए। तीन-चार लोगों को मामूली चोटें आई।
