कोटा राजस्थान
अन्तर्राज्यीय मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश
दो मुलजिम गिरफ्तार व दो विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध
मुलजिमान से अब तक 9 मोटरसाईकिल बरामद ।
कोटा 10 नवम्बर ।
जिला पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कोटा शहर में हो रही मोटरसाईकिल चोरियो की घटनाओ पर रोकथाम हेतु एवं चोरी कर ले जाने वाले मुलजिमान की गिरफ्तारी हेतु व अपराधियो की धरपकड करने हेतु सभी थानाधिकारियो को निर्देश दिये गये थे।
निर्देशो की पालना में दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में व योगेश शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत प्रथम के सुपरविजन में नरेश कुमार मीना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी दादाबाडी के नेतृत्व में थाना दादाबाडी पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सराहनीय कार्यवाही करते हुए 02 मुलजिमान को गिरफ्तार करने एवं विधि से संघर्षरत 02 बालको में निरुद्ध कर उनके कब्जे से 09 दुपहिया वाहनो को बरामद करने में सफलता अर्जित की है।
घटना क्रम दिनांक 18 अगस्त 2024 को फरियादी राजेन्द्र कुमार ने थाना दादाबाडी पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं दिनांक 17.08.24 को सुबह 10.50 पर घर से गोदावरी धाम पर सुंदर कांड प्रोग्राम में गया था मोटरसाइकिल मंदिर के बाहर खड़ी करके अंदर प्रोग्राम में चला गया प्रोग्राम समाप्त होने पर 04.00 बजे बाहर आया तो मुझे मेरी मोटरसाइकिल होंडा शाइन RJ20 SW 4076 जहां खड़ी करी थी वहां नहीं मिली मैंने इधर-उधर तलाश किया कहीं नहीं मिली, मोटरसाइकिल की प्राथमिक जांच रिपोर्ट दर्ज करवाई ।
पुलिस कार्यवाही उपरोक्त रिपोर्ट पर थाना दादाबाडी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। कोटा शहर के विभिन्न स्थानो से चोरी हुई मोटरसाईकिलो को बरामद करने एवं अज्ञात मुलजिमान को तलाश कर अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु नरेश कुमार मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना दादाबाडी के नेतृत्व में थाना दादाबाडी पर एक विशेष टीम गठित गठित की गई । टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर व तकनिकी सहायता से अज्ञात मुलजिमान की पहचान की गई । काफी प्रयासो के बाद मोटरसाईकिलो को चोरी करने वाले मुल्जिमान 1. बालूराम उर्फ बाला 2. भावेश उर्फ गोलू को डीटेन कर बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है तथा विधि से संघर्षरत दो बालको को प्रकरण में निरुद्ध किया गया है। अनुसंधान के दौरान मुलजिमान से पुछताछ की गई तो मुलजिमान द्वारा एक मोटरसाइकिल थाना आरकेपुरम क्षेत्र से चोरी करना बताया तथा 7 मोटरसाकिल अन्य विभिन्न स्थानो से चोरी करना बताया। मुलजिमानो के कब्जे से प्रकरण का माल मोटरसाकिल को बरामद किया जा चुका है। मुल्जिमान के कब्जे से अब तक कूल 9 मोटरसाकिले बरामद की जा चुकी है। मुलजिमान थाना हाजा की मोटरसाकिल चोरी की अन्य घटनाओ के बारे में पुछताछ की जा रही है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *