बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 5 किलो 200 ग्राम अफीम के साथ दो जनों को पकड़ा है। छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल और रेंज पुलिस की स्पेशल टीम प्रभारी नवनीत सिंह की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई अशोक विश्नोई व राजूराम को गिरफ्तार किया है। ये दोनों कार में यह अफीम अनूपगढ़ सप्लाई करने जा रहे थे। पूछताछ में पता चला है कि इन्हें यह अफीम बाड़मेर निवासी नरेन्द्र कुमार ने उपलब्ध करवाई। जो अनूपगढ़ के समेजाकोठी थाने का तीस हजार ईनामी अपराधी है। पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है। इस कार्रवाई में हैड कानि विमलेश व कानि मांगीलाल की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *