बीकानेर।श्रम विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के आवेदनों को मण्डल द्वारा बिना विज्ञप्ति या सुचना प्रकाशित किए निरस्त करने के विरोध में राजस्थान भवन एवं अन्य संनिमार्ण असंगठित मजदूर यूनियन राज.की ओर से प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौपा। प्रदेशाध्यक्ष शबनम बानो की अगुवाई में किये गए इस प्रदर्शन में रोष जताया कि श्रम विभाग राजस्थान द्वारा प्रत्येक जिले के श्रम विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के आवेदनों को बिना कोई सुचना/विज्ञप्ति के प्रकाशित किए पोर्टल से ऑटो रिजेक्ट प्रणाली द्वारा निरस्त कर दिया गया है। जिसमें मण्डल ने 12 अप्रेल को लगभग 600 आवेदनों को निरस्त कर कुठारघात किया है तथा मण्डल द्वारा आवेदन निरस्त कर 22.अप्रेल को आदेश निकाला जाता है कि 45 दिवस में हिताधिकारी द्वारा कमीपूर्ति नही की जाती है तो आवेदन निर्धारित प्रकियानुसार ऑटो रिजेक्ट कर दिए जायेगे जबकि इस बोर्ड के कानून में यह ऑटो रिजेक्ट की प्रक्रिया कही भी नियमानुसार नहीं है।युनियन यह मांग करती है कि जो भी आवेदन निरस्त हुए है, उन्हे तत्काल प्रभाव से पुनः रिओपन किया जावे। और मजदुर के साथ न्याय प्रणाली अपनाई जावे।