भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा-शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 6 नवंबर को दिनदहाड़े जमीन विवाद के चलते चार बदमाशों ने कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पा सुराणा के घर पर हवाई फायर को अंजाम दिया था, इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने विशेष एसआईटी टीम का गठन किया, इस टीम को आज मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि घटनाक्रम को अंजाम देने वाले दो आरोपी मंगरोप रोड पर मौजूद है जिस पर पुलिस ने बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ मंगरोप – हरणी रोड पर जांच पड़ताल शुरू की जहां पर राहुल और कमलेश खाती दो आरोपी पुलिस को मिले जिन्हें पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा तो आरोपियों ने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से पुलिस के जवान घायल होने से बच गए, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राहुल और कमलेश के पैर में गोली लगने से वह दोनों गंभीर घायल हो गए जिन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव का कहना है कि मामले में चार आरोपियों ने 6 नवंबर को इस घटना को अंजाम दिया था दो और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद इस पूरी वारदात का खुलासा किया जाएगा।
