उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ की संयुक्त विशाल मीटिंग डी आर एम कार्यालय के बाहर आयोजित की गई जिसमें कर्मचारी नेता बीएल बैरवा ने संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ को रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव में समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ कि कर्मचारियों की हितों की पैरवी कर रही है। जिसको देखते हुए आगामी दिनों में यूनियन मान्यता के लिए होने वाले चुनाव को लेकर के इस संघ को मजबूती प्रदान करें। मीटिंग के दौरान 11 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी कर्मचारियों के लिए ओपीस की व्यवस्था आठवीं वेतन आयोग का गठन करने सहित इंश्योरेंस की राशि 30 हजार से बढ़कर 15 लाख करने की बात भी कहीं मीटिंग के दौरान जोनल अध्यक्ष बी एल गंगवाल, मंडल अध्यक्ष हनुमान दास राव, महामंत्री कृष्ण कुमार शर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखें।