धौलपुर आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत बड़ी कार्यवाही, एक दर्जन लोग दे रहे थे साइबर ठगी की वारदात को अंजाम, पुलिस की टीम ने पकडे आरोपियो से कई दस्ताबेज, सिम और रैपर किये बरामद, 6 धौलपुर, 2 आगरा,2 कानपुर सहित एक ग्वालियर और एक मुरैना के है आरोपी, डरा धमका कर लोगो से साइबर ठगी की वारदात को देते थे अंजाम, एसपी सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व मे पुलिस ने दिया इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम, मनिया थाना इलाके मे ई मित्र की दुकान से करते थे वारदात सीओ सिटी तापेंद्र मीणा ने प्रेस वार्ता कर किया मामले का खुलाशा,