बीकानेर। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हर कोई जानता है कि इस चुनाव में देश पीएम मोदी की गारंटी पर अपना विश्वास दिखाएगा। अगर आप योजनाओं पर नजर डालें तो पीएम मोदी की गार ंटी ने पिछले 10 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में नीतियों का एक रिकॉर्ड बनाया है। हमें विश्वास है कि देश इन गारंटियों को आगे बढ़ाने में हमारा समर्थन करेगा। उन्होंने यह बात बीकानेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी पिछले दस सालों में भारत ही नहीं बल्कि विदेशों ने भी देखी है। यहां रहने वाले भारतीयों ने इसको अनुभव किया है। बात चाहे कोरोना काल की हो या यूक्रेन युद्व में विद्यार्थियों की घर वापसी। ये विश्वास के कारण ही संभव हो पाया। उन्होंने आगे कहा कि पहले,भारत सीमा पार से आतंकवाद को सहन करता था। वो जमाना अब गया। हम आत्मविश्वास के साथ जबाबी हमले को तैयार है। 26/11 को मुंबई में जो हुआ वह पीएम मोदी के तहत देश में कभी नहीं हुआ। किसी भी आतंकवादी हमले पर हमारी प्रतिक्रिया बालाकोट और उरी जैसी ही होती है। चाइना ने इलाकों ने नाम बदलने पर पूछे गये प्रश्न का जबाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि बाहरी ताकत हमें प्रभावित नहीं कर सकती। हमें किसी से प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं लोकतंत्र का स्वास्थ्य बेहतर हैं और इसे बिगडऩे नहीं देगें।
विदेश नीति पर विपक्ष की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए जयशंकर ने कहा कि पाक ओर चीन को छोड़ पड़ोसियों से पूछे आपके साथ कौन खड़ा दिखा। यूक्रेन युद्ध,कोरोना काल,आर्थिक संकट,अनाज प्याज संकट हम अपने पड़ॉैसियों के साथ खड़ नजर आएं।