बीकानेर। लूणकरणसर क्षेत्र में रोडवेज की नई बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर आज लूणकरणसर क्षेत्र के लोगों ने रोडवेज के बीकानेर आगार प्रबंधक से मुलाकात की। उन्होंने अवगत कराया की रोडवेज के बेड़े में अभी नई बसें शामिल हुई है। इन नई बसों में से एक बस सेवा लूणकरणसर क्षेत्र में शुरू की जाए। लोगों ने बताया कि निजी बस संचालक मनमानी करते हैं और रोडवेज बस सेवा नहीं होने से मन माना किराया वसूल करते हैं। ऐसे में लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलता और राजस्व का नुकसान भी सरकार को होता है। इसे देखते हुए सुबह वह शाम 7:00 बजे लूणकरणसर क्षेत्र में एक नई रोडवेज बस सेवा शुरू की जाए। ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी क्षेत्र के लोगों ने प्रबंधन को विज्ञापन दिया था।