किसान के खेत में एरोप्लेन नुमा पाकिस्तानी गुब्बारा मिला। मामला छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के केला गांव की रोही का है। जहां एक किसान के खेत में यह गुब्बारा आकर गिरा है। गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है। ऐसे में इस संदिग्ध गुब्बारे को देख ग्रामीणों हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। साथ अन्य जांच एजेंसियों की भी सूचित किया गया है। दरअसल, कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई है, जब पाकिस्तान से यहां खेतों में आकर गुब्बारे गिरे है। क्योंकि यह बॉर्डर ईलाका भी है, ऐसे में कई बार इस प्रकार के गुब्बारे गिरने की घटनाएं सामने आई है। कई बार तो कबूतर भी मिले हैं, जिनके पंखों पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था।