बीकानेर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बीकानेर के तत्वावधान में जिला स्तरीय पांच दिवस आवासीय डायमण्ड जुबली स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में तीसरे दिन ध्वजारोहण पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़,गंगा शहर प्रधान भवानी जोशी के आतिथ्य में हुआ। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा कि स्काउट गाइड स्वयं को स्वावलंबी एवं सुनागरिक बना समाज सेवा से जुड़कर एक उत्तरदायी नागरिक की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने संविधान दिवस पर सविधान की महत्ता एवं उपादेयता को स्पष्ट करते हुए सभी स्काउट गाइड को संविधान की प्रस्तावना का दोहरान करवाया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश रूपी भवन की नींव की है। इसके मद्देनजर उन्होंने सामाजिक बुराईयों एवं नशे से युवाओं को दूर रहने आह्वान किया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रामजस लिखाला ने बताया कि रैली 26 से 30 नवंबर तक मंडल प्रशिक्षण केंद्र देवीकुंड सागर पर आयोजित की जा रही है । डायमंड जुबली के उपलक्ष्य पर आयोजित इस प्रतियोगिता रैली में बीकानेर जिले के समस्त ब्लॉक के 53 विद्यालयों से लगभग 700 स्काउट गाइड रोवर रेंजर भाग ले रहे हैं। शिविर में शिविर कला, लोकनृत्य, फूड प्लाजा, स्किल, इको क्लब प्रदर्शनी, झांकी प्रदर्शन, मार्च पास्ट आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *