पाली
बस में भीड़ में शामिल होकर महिलाओं के गहने चोरी करने वाली गैंग का पुलिस ने किया खुलासा शातिर महिला चोर गिरफ्तार
पाली में कोतवाली थाना पुलिस ने बस की भीड़ में शामिल होकर महिला यात्रियों के गहने चोरी करने वाले गिरोह में शामिल सरगना एवं उसकी साथियों महिला को गिरफ्तार किया
पिंडवाड़ा की कच्ची बस्ती में रहने वाले 50 साल की सुंदर व उसकी 26 साल की साथी पूनम ने 20 अगस्त को पाली में बस में सवार होकर दो महिलाओं के गहने चुराए थे
हैरत है कि इसी साल 5 जून को कोतवाली पुलिस ने दोनों महिलाएं सहित 7 आरोपियों को बस में महिलाओं की लूट चुराने की वारदात में गिरफ्तार कर न्यायिक अधिरक्षा में भेजा था
कोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद 20 अगस्त को दोनों आरोपियों ने पाली कोर्ट में पेशी पर आते समय फिर वारदात को अंजाम दिया
गिरोह की सरगना सुंदर के खिलाफ अब तक 20 और उसके साथी पूनम पर आठ मामले दर्ज है
इस लोगों ने पाली से लेकर ब्यावर सोजत अजमेर राजसमंद भीलवाड़ा डूंगरपुर बांसवाड़ा सिरोही अहमदाबाद सहित 10 जिलों में 20 से अधिक वारदात की अब
सभी वारदात में गिरोह के टारगेट बस में सावर मंत्र महिलाएं थी
