सायल जालोर राजस्थान
लूट की वारदात में खरीदार सहित एक और आरोपी गिरफ्तार
वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका हैं गिरफ्तार*
सायला पुलिस थाना क्षेत्र के देतां कल्ला गांव का है मामला
जालोर जिले के सायला उपखण्ड क्षेत्र के देतां कल्ला गांव में करीब 17 दिन पूर्व हुई लूट में एक और आरोपी तथा खरीदार को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि इस लूट की वारदात में शामिल दो आरोपियों को उक्त घटना के 10 दिन के भीतर ही पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था वहीं तीसरे आरोपी को देर रात में गिरफ्तार किया गया था। लूट के दौरान चोरों ने 118.7 मिलीग्राम सोने के गहने और 1,10,000 रूपये की चोरी की थी।सायला पुलिस थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक ने बताया कि करीब 17 दिन पूर्व सायला पुलिस थाना क्षेत्र के देतां कल्ला गांव में देर रात को कृषि कुंए पर वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर रहवासी मकान में अज्ञात चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि लूट की इस वारदात का पर्दाफाश विभिन्न प्रकार की सहायता से कर छगनाराम पुत्र अमराराम कलबी (चौधरी) और मालाराम पुत्र अमराराम कलबी (चौधरी) को गिरफ्तार किया गया था और उसी रात तीसरे आरोपी भारताराम उर्फ भरत कुमार पुत्र बाबूराम मेघवाल निवासी सुराणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसी प्रकरण के अनुसंधान के दौरान प्रोडक्शन वारंट जरिए कालूराम उर्फ कालिया पुत्र नरसाराम कलबी (चौधरी) को तथा माल खरीदार सुरेश कुमार सोनी पुत्र भूरमल निवासी सायला वर्तमान में केरडा गोगाजी , भीलवाड़ी, भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *