बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में चलती कार पर खंभा गिर गया। इस हादसे से एकबारगी अफरा तफरी सी मच गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि या बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि पवनपुरी पर यह हादसा हुआ है। जहां कार चालक बजरंग स्वामी,सिद्वार्थ गुप्ता के पुत्र आदित्य गुप्ता को स्कूल छोडऩे जा रहा था कि अचानक निगम का टूटा पोल उसकी कार पर गिर गया। इस हादसे से कार अनियंत्रित हो गई। हादसे में कार चालक बजरंग के चोट आई है। जबकि बालक आदित्य के चोट नहीं आई है। इसको लेकर आदित्य के दादा कुंजबिहारी गुप्ता ने जे एनवीसी थाने में निगम की इस गंभीर लापरवाही को लेकर परिवाद पेश किया है और ड्राइवर और कार को हुए नुकसान की भरपाई करवाने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *