जिले के खारा स्थित जिप्सम की फैक्ट्रियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की सुगबुगाहट के बीच राजस्थान जिप्सम प्लास्टर इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया। अध्यक्ष गोपी किशन गहलोत की अगवाई में किए गए इस प्रदर्शन में मांग की गई है कि खारा की 158 फैक्ट्री को अन्यत्र स्थानांतरित करने की बजाय इनमें सुधार की संभावनाओं को ढूंढा जाए। ताकि जिले के सबसे बड़े जिप्सम व्यवसाय पर कोई असर न पड़े और हजारों परिवारों की जीवकोपार्जन की व्यवस्था ठप्प ना हो।