बीकानेर में आज नगर निगम में सफाई कर्मचारी भर्ती के आवेदनों में आ रही परेशानी से आक्रोशित वाल्मीकि समाज का जिला कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव दूसरे दिन भी जारी रहा। वाल्मीकि समाज के लोगो ने मांगे पूरी नहीं होने तक आज से कार्य बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे अनुभव प्रमाण पत्र नगर निगम की ओर से जारी किया गया है, उन्हें पोर्टल खोलकर शामिल करने, जो आवेदक अनुभव प्रमाण पत्र के लिए विचाराधीन हैं, उन्हें शामिल करने की मांग की गई। इन मांगों पर गौर नहीं होने पर जयपुर की तर्ज पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती को निरस्त करने की मांग की गई। महापड़ाव में बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।