बीकानेर। संभागीय आयुक्त के निर्देश पर निगम की ओर से पीबीएम अस्पताल के पास डेयरी बूथों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डेयरी उत्पादों के अलावा रखे सामान को जब्त कर नोटिस देने के निर्देश दिए गए। साथ ही हिदायत दी गई की आगे डेयरी उत्पादों के साथ अन्य उत्पाद रखे जाने पर लाइसेंस निरस्त करने की बात कही। कार्यवाही करने वाली टीम में उपायुक्त डॉ कुलराज मीणा,सीआई प्रदीप चारण,होमगार्ड इंचार्ज ऋषि राज आचार्य सहित पुलिस जाब्ता शामिल रहा।
