बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर वाल्मिकी यूथ क्लब की ओर से बाबा साहेब की मूर्ति स्थल पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष राहुल जादूसंगत ने कहा कि डा अम्बेडकर का सपना था समाज का हर एक व्यक्ति शिक्षित हो तथा समाज व देश से जातिवाद खत्म हो ताकि देश विकसित हो। हमें अपने-अपने बच्चों को शिक्षित कर बेहतर इंसान व राष्ट्र निर्माता बनाना है। दलित व पिछड़े वर्ग के बच्चों को आगे बढाऩे की दिशा में मिलकर काम करना है। कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी ने कहा कि डा अम्बेडकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी,बड़े स्कौलर, अर्थशास्त्री,कानून के ज्ञाता, समाज सुधारक,संविधान निर्माता थे। भारत की पहली कैबिनेट में उन्हें कानून मंत्री बनाया गया था। वह संसद में महिलाओं को समान अधिकार दिलाने का बिल लाये लेकिन वह बिल पास नहीं हो पाया था जिस कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। पिछड़े व दलितों को सामाजिक न्याय दिलाने हेतु संघर्ष किया। इस अवसर पर संतोष महाराज ने भी विचार रखे।