बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के चुनावों को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एड अविनाश व्यास ने बताया कि पहले दिन चार जनों ने नामांकन पत्र लिए। जिसमें से दो जनों जितेन्द्र सिंह शेखावत व विजयपाल विश्नोई ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 7 दिसम्बर को नामांकन का अंतिम दिन है। इस दौरान दोपहर 12.30 से 3.00 बजे तक नये कोर्ट परिसर स्थित पुस्तकालय में नामांकन पत्र भरे जा सके ंगे। 7 दिसम्बर को ही नामांकन पत्रों की जांच कर प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 9 दिसम्बर को दोपहर 12.30 से 4.00 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी। व्यास ने बताया कि 13 दिसम्बर को 2041 अधिवक्ता मतदाता सुबह 9.30 से 1.00 बजे तक और दोपहर 1.30 से 5.30 बजे तक पुराने बार रूम में मतदान करेंगे। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन अधिक ारी एड अविनाश चन्द्र व्यास के निर्देशन में सदस्य चन्द्र प्रकाश कुकरेती,सोमदत्त पुरोहित,योगेन्द्र पुरोहित,मदनगोपाल व्यास,राधेश्याम सेवग,राकेश रंगा,उमाशंकर बिस्सा,विजयपाल शेखावत,विनोद पुरोहित,रोहित खन्ना एवं राजकुमारी पुरोहित चुनाव कार्य सम्पन्न करवा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *