शहर की कोटगेट थाना इलाके में दुकानों के ऊपर बने बोर्ड अचानक गिर जाने से एक बार की हड़कंप समझ गया। जानकारी मिली है कि रेलवे स्टेशन के पास स्थित फोर्ट स्कूल के आगे बनी दुकानों के ऊपर लगे बोर्ड अचानक गिर गए। ग़नीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ। हादसे के बाद सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी में रहे की यह शहर की अति व्यस्ततम रोड है जहां अलसुबह से देर रात तक आवागमन रहता है।बोर्ड गिरने से यातायात भी बाधित हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बोर्ड को किनारे कर यातायात को सुचारू करवाया।