डीडवाना-
रोहित गोदारा के नाम से फिरौती मांगने का मामला,
डीडवाना-कुचामन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,
वाटसअप कॉल व ऑडियो के जरिए मिली थी धमकियां,
पांच व्यापारियों से मांगी गई थी फिरौती की रकम,
गोदारा को व्यापारियों को नंबर उपलब्ध कराने वाला आरोपी सहित 4 जनें गिरफ्तार
कुचामन शहर में पुलिस ने निकाली आरोपियों की परेड,
डीडवाना-कुचामन पुलिस ने रोहित गोदारा व विरेंद्र चारण के नाम से व्यापारियों को धमकी देकर फिरोती मांगने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने गोदारा को व्यापारियों के नंबर उपलब्ध कराये थे। इस मामले में रोहित गोदारा व विरेन्द्र सिंह चारण के नाम से व्हाट्सएप कॉल कर वॉयस रिकार्डिंग के माध्यम से धमकियां दी गई। मामले मॆं सफीक खान व उसकी फरारी में सहयोग करने वाले फहीम खान, सोयब खान, सरफराज खान को सुरत से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस वे संगठित अपराधों की रोकथाम हेतु कुचामन पुलिस की प्रभावी कार्रवाई।
डीडवाना एसपी हनुमान प्रसाद के निर्देश पर डीएसपी अरविन्द विश्नोई व एसएचओ जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुये कस्बा में व्यापारियों को धमकी देकर करोड़ो रूपयों की फिरोती की मांग करने के प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसव 27 नवंबर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा व विरेन्द्र सिंह चारण के नाम से कुचामन सिटी में अलग-अलग व्यापारियों को व्हाट्सएप कॉल व वॉयस रिकॉर्डिंग भेजकर, गैंग का सहयोग करने तथा सहयोग के रूप में करोड़ो रूपये की फिराती की मांग की। फिरोती नहीं देने पर स्वयं व परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकियां देकर कस्बा कुचामन में दहशत फैलाई है। मामले में तीन व्यापारियों ने मामले दर्ज कराए जिस पर जांच शुरू की गई।
रोहित गोदारा तक पहुंचाई व्यापारियों की जानकारी-
प्रकरण की गंभीरता देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक ने स्वयं केस की मॉनिटरिंग करते हुये अलग-अलग विशेष अनुसंधान दलों का गठन करवाया। गठित टीमों द्वारा आसूचना व तकनीकी संसाधनों से संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया गया तो पाया गया कि सफीक खान निवासी कुचामन की गतिविधियां संदिग्ध है। पुलिस दल द्वारा सफीक खान के घर अनुसंधान के लिये गई तो सफीक खान अपने घर से फहीम खान, सोयब खान व सरफराज खान के साथ फरार हो गया। टीम द्वारा जानकारी करने पर सामने आया कि सफीक खान अपने सहयोगियों के साथ कार से मुम्बई की तरफ गया है। उपरोक्त सूचना पर सफीक खान व उसके सहयोगियों की तलाश हेतु एक विशेष दल को गुजरात-मुम्बई की तरफ रवाना किया। दिनांक 04.12.2024 को गुजरात पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर संदिग्ध सफीक खान व उसके तीनों साथियों को वाहन सहित दस्तयाब कर चारो आरोपियों को कुचामन लेकर आये।
सफीक खान ने अनुसंधान व पूछताछ में बताया कि विरेन्द्र चारण के माध्यम से मेरा संपर्क रोहित गोदारा से हुआ। मैनें विरेन्द्र चारण व रोहित गोदरा को कस्बा कुचामन सिटी के प्रतिष्ठित व्यापारियों के नंबर उपलब्ध करवाये थे। मैनें बताया कि आप लोग अगर डरा-धमका कर भय का माहोल पैदा कर इन व्यापारियों से करोडो रूपये के फिरोती की मांग करोगे तो ये आसानी से यह रकम दे देगें। इस प्रकार सफीक खान द्वारा लॉरेंस गैंग के सक्रीय सदस्य रोहित गोदारा व विरेन्द्र चारण से सम्पर्क कर कुचामन सिटी में संगठित अपराध करने के उदेश्य से कुचामन सिटी के व्यापारियों को जान से मारने की धमकियों से डरा-धमका कर व्हाट्सप कॉल व वायेंस मैसेज कर करोड़ो रूपयो की फिरौती के रूप में मांगे।
एक आरोपी रह चुका है हिस्ट्रीशीटर-
रोहित गोदारा से संपर्क रखने वाला सफीक खान पुलिस थाना कुचामन सिटी का हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। इसके पूर्व में भी गंभीर प्रवृर्ती के प्रकरण दर्ज है। सफीक खान पूर्व में जुआ सट्टा चलाने का काम भी करता था।
आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाएगा। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में उक्त आरोपी गणों से गहनता से अनुसंधान किया जावेगा। अनुसंधान
अभी जारी है।
पहले था आनंदपाल गैंग में-
पूर्व में सफीक खान कुचामन में बुकी चलाने का काम करता था। तब यह आनंदपाल सिंह की गैंग के संपर्क में आया और एपी गैंग के लिये फिरोती वसूल करने का कार्य करने
फिरोती के बदले में इसे मौटा कमीशन प्राप्त होता था। अब रोहित गोदारा तथा विरेन्द्र चारण के को धमकी भरे वॉयस रिकार्डिंग मंगवाकर व्यापारियों को धमकवाया है।
पुलिस के द्वारा अपराधियों में भय आमजन में विश्वास के उद्देश्य से पकड़े गए सभी अपराधियों की परेड निकाली गई है।कुचामन शहर के विभिन्न मार्गो में परेड निकाली है।ताकि पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास बना रहे और जो अपराधियों में पुलिस के प्रति डर है वह कायम रहे इसी उद्देश्य से इन आरोपियों की पुलिस ने परेड भी निकली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *