बालोतरा: पचपदरा रोड पर खड़ी जेसीबी से टकराई कार, आग लगने से तीन लोग घायल
बालोतरा शहर के पचपदरा रोड स्थित शनिदेव मंदिर के पास शनिवार देर रात एक भीषण हादसा हुआ। रात करीब 11:20 बजे एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी जेसीबी मशीन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में तुरंत आग लग गई।
तीन लोग गंभीर रूप से घायल
कार में सवार तीन लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस के मौके पर पहुंचने के बाद घायलों को नाहटा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इस घटना मे वरूण सिंह(29) पुत्र सजंय सिंह ठाकुर निवासी यूपी उदयसिंह(29)पुत्र विकलेश भाई निवासी उत्तराखंड, निखिल गोइन्त(27) पुत्र हरदयाल सिंह निवासी यूपी घायल हो गए। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया।
आग में जलकर खाक हुई कार
हादसे के बाद कार में लगी आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता के कारण सफल नहीं हो सके। वहीं नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
पुलिस ने किया मौके का मुआयना
घटना की सूचना मिलते ही बालोतरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *