बीकानेर। शिक्षा विभाग की ओर से समायोजन के नाम पर शिक्षकों के स्थानान्तरण के विरोध में आज राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव किया। शिक्षकों का रोष था कि समायोजन के नाम पर अपने चेहतों को महचाही स्कूलों में लगाया गया है। इसमें न तो न्यायालय के आदेशों को ध्यान में रखा गया है और न ही विभाग की ओर से तय की गई गाइडलाइन को। ऐसे में कम छात्र संख्या की स्कूलों में एक से ज्यादा शिक्षकों को लगा दिया गया है। तो वहीं अधिक नामांकन छात्र वाली स्कूलों के रिक्त पदों को भी नहीं भरा गया है। जो धांधली की श्रेणी में आता है। जिसका शिक्षक संघ शेखावत विरोध करता है और व्यवस्था को सुधारा नहीं गया तो आन्दोलन भी करेगा।