ज्वैलर्स की दुकान में करोड़ो की चोरी का मामला,
बावरी गैंग से जुड़े तीन चोरों को किया गिरफ्तार,
यूपी निवासी भगीरथ बावरी, अजय सिंह बावरी व यादराम बावरी को किया गिरफ्तार,
पुलिस ने नई टेक्नोलॉजी से किया आरोपियों को ट्रेस,
चूरू एसपी जय यादव ने प्रेसवार्ता कर किया मामले पटाक्षेप,
17लाख नकदी,1.5किलो सोना व 2क्विंटल चांदी के बर्तन हुए थे चोरी,
मुख्य बाजार में R.B &SONS में एक सप्ताह पूर्व हुई थी 2करोड़ 70लाख की चोरी,
आरोपियों के कब्जे से कार भी की बरामद,
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस।
रतनगढ़। शहर के मुख्य बाजार में घंटाघर व गढ़ चौराहे के बीच स्थित ज्वेलरी शॉप में एक सप्ताह पूर्व हुई करोड़ो की चोरी के मामले में पुलिस ने आज आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। चूरू एसपी जय यादव ने आज रतनगढ़ पुलिस थाने में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। जबकि इस चोरी के मामले में आरोपियों ने मुंह पर मास्क लगाकर एवं हाथों में दस्ताने पहनकर बड़े शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे गाड़ी के नंबर भी फर्जी थे, इसलिए आरोपियों का पता लगाना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज था। एसपी यादव ने बताया कि मामले को 1000 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं।
एसपी जय यादव ने बताया कि आरोपियों ने मुंह पर मास्क व दस्ताने होने के कारण नई तकनीक से चहरे व संदिग्ध लोगों की पहचान की गई थी। जिसके बाद थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का पीछा किया, जो कुचामन शहर में प्रवेश की जानकारी मिली, जिसमे उक्त गाड़ी कुचामन की आशियाना कॉलोनी में होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने यूपी निवासी भगीरथ बावरी,अजय सिंह बावरी व यादराम बावरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना कबूल किया, मामले में लिप्त अन्य दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर काम मे ली गई एर्टिगा गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
गौरतलब है की छगनलाल सोनी की उतरादा बाजार में स्थित RB & SONS फर्म के नाम से ज्वेलरी शॉप है। 30नवंबर की देर रात अज्ञात चोर कार में सवार होकर आए तथा दुकान के पीछे एक खाली प्लाट से होते हुए दुकान की छत पर आ गए और सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब पौने तीन करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ले गए।
दुकान मलिक ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया था कि 17लाख नकदी,1.5किलो सोना व 2क्विंटल चांदी के बर्तन अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। जो कुल 2करोड़ 70लाख की चोरी थी, पुलिस अन्य दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *