पाली
निजी बस अवैध हथियार परिवहन करने पर दो गिरफ्तार
रानी थाना पुलिस ने नाकाबंदी में दिया कारवाई को अंजाम
अवैध हथियारों की तस्करी, परिवहन तथा खरीद व फरोख्त करने के मामले में रानी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इस जैन ट्रेवल्स निजी बस जो कि इन्दोर से जोधपुर के बीच चलती है जिसे रोका कर तलाशी ली दो युवकों के पास तलाशी के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए
जिसमें अशोककुमार पुत्र भागीरथराम ओर अशोककुमार पुत्र पेमाराम दोनों की सघनता से तलाशी लेने पर उनके पास कुल 3 अवैध हथियार पाये गये जिन्हें नियमानुसार कब्जे में लिया जाकर जब्त किये गए।
