पुलिस थाना तिजारा द्वारा साईबर ठगो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दबिश देकर 1 बाल अपचारी को निरुद्ध करते हुए 9 साईबर ठगो को किया गिरफ्तार घटना का विवरणः- श्रीमान पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर द्वारा साईबर ठगी के अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थानाधिकारी को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि गावं रुपबास अरण्डका व जैरोली की पहाड़ी के पास एकान्त में 9-10 लडके मोबाईल फोनो के जरिये ठगी कर रहे है।
चूकिं सूचना विश्ववसनीय है जिस सूचना पर थानाधिकारी द्वारा थाना हाजा से श्री लोकेश कुमार उनि व श्री सुहैल उनि के नेतृत्व में 2 टीमो का गठन कर थाना से जाप्ता को रवाना किया गया। थाना से रवाना श्री सुहैल उनि व श्री लोकेश उनि मय जाप्ता के गावं रुपबास अरण्डका व जैरोली की पहाडी में पहुंचे। जहाँ पर
10 शक्स बैठे हुऐ थे । जो बावर्दी पुलिस को देखर भागने लगे जो हमराही जाप्ता की मदद से तस्सली देकर बैठे रहने की हिदायत दी जाकर नाम पते पुछे तो उन्होने क्रमश 1. शहरुन पुत्र श्री नवाब मेव उम्र करीब 21 साल निवासी मिलकपुरी पुलिस थाना शेखपुर अहीर जिला खैरथल – तिजारा राज । 2. इजमाम पुत्र श्री मुबीन मेव उम्र करीब 20 साल निवासी मिलकपुरी पुलिस थाना शेखपुर अहीर जिला खैरथल – तिजारा राज । 3. आमिर पुत्र श्री मुबीन मेव उम्र करीब 20 साल निवासी माजरा पिपली पुलिस थाना शेखपुर अहीर जिला खैरथल-तिजारा राज । 4. शौकिन पुत्र श्री निजर मौ. मेव उम्र करीब 20 साल निवासी हमीराका पुलिस थाना शेखपुर अहीर 5 साल जाति मेव निवासी आंधाका थाना तिजारा 21 श्री बिलाल पुत्र युनुस उम्र 6 श्री साकिर पुत्र हुसैन खां मेव जाति मेव उम्र साल निवासी बेरला थाना तिजारा 277श्री सौकिन पुत्र श्री साहब साल निवासी छापर सीकरी थाना सीकरी जिला डीग 23 खां जाति मेव उम्र8श्री साबिर पुत्र रफीक जाति
साल निवासी बाघोर थाना तिजारा 19 मेव उम्र9 श्री इरफान पुत्र सहीद जाति मेव उम्र साल निवासी 24 बेरला थाना तिजारा व एक बाल अपचारी थे जिनकी पृथक पृथक-तलाशी ली जाकर मोबाईल चैक किये गये उन्होने अपने मोबाईल में बिजनेस वाट्सअप एकाउन्ट बना हुआ है। किसी ने डयरी मिल्क चोकलेट
कम्पनी व नटराज कम्पनी डीपी लगाकर Job portal नाम वाटसअप से बना रखा वाटसप के चैट को चैक किया गया तो बहुत से मो.नं. से चैट किया हुआ है। शक्स द्वारा द्वारा नटराज पैंसिल की पैंकिग की जॉब • दिलाने व डेयरी मिल्क चॉकलेट कम्पनी के एमडी बनकर लोगो को चोकेलट पैक करने नाम पर घर पर बैठे
कमाई कराने की नाम पर लोगो से पैसो की ठगी करने का काम करते है । शक्सो द्वारा टॉय इलैक्टोनिक बच्चों की कार, मोटरसाईकिल देने के लिए बुकिंग करने की ऐड देकर लालच दे रखा तथा उक्त इलैक्ट्रोनिक खिलौने बेचने के लालच देते हुए काफी नम्बरों पर क्युआर कोड स्कैनर भेज रखे हुए एवं विभिन्न वाटसप नम्बरों पर चैट की हुई है। शक्स द्वारा बहुत से लोगो को प्रधान मन्त्री फ्री रिचार्ज योजना के तहत फर्जी लिंक
भेजकर धोखाधडी की गई हैं। शक्स की गैलरी चैक कि गई तो उसमें काफी सारे क्युआर कोड व टाँय इलैक्टोनिक बच्चों की कार, मोटरसाईकिल इत्यादि के फोटो है शक्सो द्वारा लोगो को 650 व 550 रुपये क्युआर कार्ड भेजे कर रजिस्ट्रेशन शुल्क मांग रखा है। इस प्रकार शक्सो द्वारा जॉब दिलाने के नाम पर वाटसप अकाउन्ट से लोगों को नटराज पैंसिल पैकिंग की व डयरी मिल्क चोकलेट पैंकिंग जॉब दिलाने की कहकर फर्जी मोबाईल नम्बर से वाटसप चैक करके लोगों के साथ ठगी कर नटराज पेंसिल की पैंकिंग के
काम दिलाने का झांसा देकर एंव अनेक प्रकार फ्रॉड के तरीक अपनाकर भौली भाली जनता से पैसे ठगी का कार्य करते है । जिनको मौके पर गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया जा रहा है। जिससे काफी अन्य साईबर अपराध खुलने की सम्भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *