जिला – दौसा
रील के चक्कर में दिव्यांग युवक की बाइक पर स्टंटबाजी, कभी लेटकर तो कभी खड़े होकर चलाता नजर आया बाइक
ना पुलिस का भय, ना जान की परवाह, दिव्यांग युवक कर रहा स्टंटबाजी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो।
युवक ने शेर सिंह राइडर नाम से सोशल मीडिया पर बना रखा है पेज, जिसमें स्टंटबाजी के दर्जनों वीडियो डाल चुका है।
दौसा के मेंहदीपुर बालाजी का बताया जा रहा है। वीडियो
पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
