झुंझुनूं
चिड़ावा में पेड़ा व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग,
दुकान पर करीब तीन राउंड फायरिंग की,
दुकान के काउंटर पर एक करोड़ रुपये की फिरौती की पर्ची दी और उसके तुरंत बाद रिवाल्वर से गोलियां चला दी,
चिड़ावा पुलिस को मिले अहम सुराग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना,
सूचना पर झुंझुनू पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे लिया घटनास्थल का जाएगा
झुंझुनूं वारदात एवीबी
एंकर झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे मे पेड़ा व्यापारी लालचंद पेड़ेवाले की दुकान पर दो अज्ञात युवकों ने फायरिंग की। घटना उस समय हुई जब युवकों ने दुकान के काउंटर पर एक करोड़ रुपये की फिरौती की पर्ची दी और उसके तुरंत बाद रिवाल्वर से तीन गोलियां चला दीं। गोलियां दुकान के काउंटर पर लगीं।
फायरिंग के बाद दोनों युवक फरार हो गए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस ने जब्त कर ली है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है और इस संबंध में कुछ अहम सुराग मिले हैं।
चिड़ावा कस्बे के व्यापारियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। इस तरह की घटना ने कस्बे में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
कुछ दिन पूर्व भी गुढ़ागौड़जी में एक किराना व्यापारी पर ऐसे ही वारदात हुई थी जिसमें कुछ लोगों को पकड़ा गया था। फिलहाल पुलिस इस एंगल को भी तलाश रही है।
