बीकानेर। बीकानेर के देशनोक करणी मंदिर में
‘सावन भादो कड़ाही’ महाप्रसादी में 17500 किलो का दाल का हलवा बनाकर भोग लगाया गया। इसके बाद इस प्रसाद को करणी माता के श्रद्धालुओं में नववर्ष के पहले दिन वितरित किया गया। नववर्ष के पहले दिन मॉदर में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही।
मान्यता है कि मनोकामना पूरी होने पर भक्त ‘सावन भादो कड़ाही’ का भोग बनवाते है। प्रसाद ग्रहण करने जयपुर, जोधपुर, नागौर सहित राज्यभर से भक्त पहुंचे। देशनोक के करणी बाग
पैलेस के महंत डॉ. करणी प्रताप सिंह ने बताया- हर साल देशनोक में कन्या पूजन का आयोजन होता है। इसके बाद एक जनवरी को प्रसाद चढ़ाया जाता है। इस आयोजन को 25 साल पूर्ण होने पर दुनिया का सबसे बड़ा भोग चढ़ाया गया। पिछले 100 सालों में ये पहला मौका है, जब दाल का हलवा तैयार किया गया। इस प्रसाद
को बनाने के लिए 3 हजार 130 किलो मूंग दाल, 3130 किलो घी का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा एक किलो केसर डाली गई। हलवे को मोठा और स्वादिष्ट बनाने के लिए 3912 किलो चीनी, 4500 किलो मावा, छह किलो इलायची, सी किलो बादाम कतरन और 51 किलो पिस्ता भी डाला गया।